Ruckus has started in many places in Delhi amid the tractor rally of farmer organizations. It has been learned that the farmers have hijacked the police bus on ITO, while a crane has also been taken away. Tear gas shells are being released on ITO to disperse the crowd to the farmers.
किसान संगठनों की ट्रैक्टर रैली के बीच दिल्ली में कई जगहों पर बवाल शुरू हो गया है. जानकारी मिली है कि ITO पर किसानों ने पुलिस बस को हाईजैक कर लिया है, वहीं एक क्रेन भी छीन ली गई है. आईटीओ पर किसानों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस को गोले छोड़े जा रहे हैं.
#FarmersTractorRally #TractorRally #oneindiahindi